देहरादून: फर्जी डिग्री से डॉक्टर बन प्राइवेट अस्पतालों में काम कर रहे डाक्टरों का हुआ खुलासा

देहरादून: एक नामी प्राइवेट अस्पतालों में काम कर चुके एमडी गेस्ट्रो समेत दो प्राइवेट डॉक्टरों की डिग्री फर्जी पाई‌ गई है। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल की जांच में दोनों डॉक्टरों की डिग्री फर्जी पाई जाने के बाद पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जांच में डिग्री और पंजीकरण दोनों ही फर्जी पाए गए

जानकारी के मुताबिक कुछ समय पूर्व एक वकील ने उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल में फर्जी पाए गए डॉक्टरों की शिकायत की थी। इस शिकायत पर की गई जांच में डॉक्टर की डिग्री फर्जी पाए गए। बता दें कि डॉ ब्यास ने राजस्थान के एक मेडिकल कॉलेज की डिग्री के साथ ही राजस्थान मेडिकल काउंसिल का पंजीकरण भी दिखाया था लेकिन उत्तराखंड काउंसिल की ओर से कराई गई जांच में डिग्री और पंजीकरण दोनों ही फर्जी पाई गई है। साथ ही एमबीबीएस होने का दावा करने वाले डॉ मुकेश चंद्रा की डिग्री भी फर्जी पाई गई है। डॉ चंद्रा की ओर से रोहतक मेडिकल कॉलेज हरियाणा की एमबीबीएस की डिग्री होने का दावा किया गया था और हरियाणा काउंसिंल का पंजीकरण भी दिया गया था। काउंसिल में कराई गई जांच में दोनों की ही डिग्री फर्जी पाई गई है। उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉक्टर डीडी चौधरी ने बताया कि उन्होंने देहरादून के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इन दोनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।