उत्तराखंड: पूरी तरह से पैर पसार चुका डेंगू, 55 नए मरीजों में हुई पुष्टि,एक की मौत

रुड़की और लंढौरा क्षेत्र में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। यहां शनिवार को 55 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई। इसी के साथ जिले में यह कुल आंकड़ा बढ़कर 167 पर जा पहुंचा है। वहीं गाधारोणा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाधारोणा गांव पहुंचकर जानकारी ली जिसके अनुसार मृतक को पेट संबंधी दिक्कत चल रही थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है।

पूरी तरह पांव पसार चुका है डेंगू

गाधारोणा गांव में डेंगू पूरी तरह पैर पसार चुका है यहां हर घर में डेंगू पीड़ित व्यक्ति मौजूद है।शनिवार को आई रिपोर्ट में 33 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं आधा दर्जन से अधिक गंभीर मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशा व स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के बाद दवाई भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि शनिवार को गाधारोणा गांव के एक ही परिवार के बदलू गिरी, मिन्नो और नंदनी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है और गाधारोणा गांव में ही बुखार से पीड़ित मेघराज (56) की मौत हो गई है। बताया गया है कि वह 10 दिन से संदिग्ध बुखार पीड़ित थे और गांव के ही झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज करा रहे थे। शनिवार की सुबह उन्हें खून की उल्टी हुई। इसके बाद उनकी मौत हो गई। बुखार से गांव में यह दूसरी मौत है। इससे पहले इरशाद उर्फ सादा की भी बुखार से मौत हो चुकी है।