रुद्रपुर: सिडकुल में तीन व्यक्तियों की टैंक में डूबने से मौत हो गयी । बताया जा रहा है कि जिला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर पंतनगर सिडकुल में सीईटीपी प्लांट के टैंक में आयी खराबी को सही करने के लिए उतरे तीन लोगों के साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ ।
ऐसे हुआ हादसा
सीईटीपी प्लांट के टैंक को सही करने जब हरिपाल मोटर सही करने टैंक में उतरा तो वो वहीँ बेहोश हो गया । उसके बाद हरिपाल को बचाने प्लांट हेड मैन रमन भी टैंक में उतरा ।वह भी बेहोश हो गया । जब अन्य तीसरा युवक अवधेश भी टैंक में दोनों को बचाने के लिए उतरा वह भी टैंक में गिर गया । जिसके बाद तीनों की डूबकर मौत हो गई ।
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
सूचना मिलने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम समय से पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शवों को टैंक से बाहर निकाला । उसके बाद तीनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।