उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, दौरे का कार्यक्रम हुआ तय


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी खबर सामने आई है। यह खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से जुड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम दौरे का कार्यक्रम तय हो चुका है। इस दौरे से पूरे देश को संदेश देने के लिए इसे एक मेगा इवेंट का रूप दिया जा रहा है।

केदारनाथ धाम में तैयारियां हुई शुरू-

खबर है कि इस दौरे के दौरान देश के 11 अन्य ज्योतिर्लिंगों और उत्तराखंड के सभी शिवधामों को वर्चुअल जोड़कर भाजपा की पूरे देश पर छा जाने की योजना है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आने के लिए ऐतिहासिक स्वागत की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल और दूरभाष के माध्यम से लगातार दिशा-निर्देश दे रहे हैं।