राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी एनटीए ने नीट यूजी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है । करीब 16 लाख उम्मीदवारों के रिजल्ट जारी किए गए हैं ।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा परिणाम घोषित करने से देश भर के मेडिकल कॉलेजों में अब दाखिला शुरू हो जाएगा। पिछले साल की तुलना में प्राप्तांक कम होने से 98 हज़ार विद्यार्थी इसमें उत्तीर्ण हुए हैं। अंतर स्नातक मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा इस साल 12 सितंबर को आयोजित की गई थी।
मृणाल कुट्टेरी पूरे 720 अंक हासिल कर पहले स्थान पर
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET 2021 में हैदराबाद के मृणाल कुट्टेरी पूरे 720 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रहे हैं। मृणाल 100 प्रतिशत अंक लाकर देश में पहले स्थान पर रहे हैं। दिल्ली के तन्मय गुप्ता ने दूसरा और कार्तिका नायर ने तीसरा स्थान हासिल किया है। लड़कियों में कार्तिका शीर्ष स्थान पर रही हैं।राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम 2019 में संशोधन के बाद देशभर के 13 एम्स और जवाहरलाल पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में दाखिला नीट के माध्यम से होता है।
NEET परीक्षा देश में 202 शहरों में 3,800 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी
नीट परीक्षा देश में 202 शहरों में 3,800 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई थी। देश भर में 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी।
सरकार की पहल पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा पहली बार दुबई और कुवैत में भी आयोजित की गई थी।
उच्चतम न्यायालय ने 28 अक्टूबर को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी को नीट का रिजल्ट जारी करने की अनुमति दी थी जिसके बाद परिणाम घोषित किए गए।