बुधवार को सचिवालय स्थित डीएमएमसी सभागार में आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभाग की समीक्षा बैठक की । बैठक में उन्होंने प्रदेश के सभी जनपदों में मॉडल के रूप में एक-एक भूकम्परोधी भवन बनाए जाने के निर्देश दिए।
25-25 सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण नैनीताल से शुरू
उन्होंने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, ग्राम एवं वन प्रहरियों, टैक्सी चालकों, पोर्टर आदि को भी आपदा के दौरान खोज और बचाव अभियान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसके साथ ही प्रदेशभर के राज मिस्त्रियों को जनपद स्तर पर विशेषज्ञ संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके तहत 25-25 सदस्यों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल में शुरू कर दिया गया है।
बैठक में यह रहे उपस्थित
बैठक में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास एसए मुरूगेशन, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. गिरीश जोशी, संयुक्त सचिव विक्रम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।