राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति ने देशवासियों को दीपावली की दी शुभकामनाएं

राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक संदेश में कहा है कि दीपावली का त्‍योहार बुराई पर अच्‍छाई की जीत का प्रतीक है। उन्‍होंने कहा कि ये त्‍योहार पूरे देश में विभिन्‍न धार्मिक आस्‍थाओं के लोग हर्षोल्‍लास के साथ मनाते हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि ये त्‍योहार आपसी सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। उन्‍होंने सभी से इस त्‍योहार को पर्यावरण संरक्षण को ध्‍यान में रखकर साफ और सुरक्षित माहौल में मनाने की अपील की।

उपराष्‍ट्रपति ने भी दी शुभकामाएं

वहीं, उपराष्‍ट्रपति एम वेकैया नायडू ने अपने संदेश में कहा कि इस त्‍योहार से हमारे जीवन में सद्भाव शांति और खुशहाली आती है। श्री नायडू ने आशा व्‍यक्‍त की कि ये त्‍योहार हमारे लिए खुशियां लेकर आए।