पिथौरागढ़: 300 मीटर गहरी खाई में जा समाई कार, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत, दो घायल

पिथौरागढ़: चुपकोट बैंड के पास एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।हादसे के वक्त कार में 5 लोग सवार थे। जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि अन्य दो। गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया।

दिवाली मनाकर वापस जा रहे थे पिथौरागढ़

मृतकों की पहचान बलवंत (36), उनकी पत्नी पूर्णिमा (32) और उनके 6 साल के बेटे दिव्यांश के रूप में हुई है। बलवंत पेशे से शिक्षक थे और फिलहाल राजकीय इंटर कॉलेज रानीखेत में तैनात थे। उनकी पत्नी पूर्णिमा भी पिथौरागढ़ जिले में गेस्ट टीचर थी। इस हादसे में कार सवार सुरेंद्र बहादुर और नवनीत गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल एसएसबी के जवान बताए जा रहे हैं। फिलहाल इन दोनों का मृतक परिवारजनों से कोई संबंध निकलकर सामने नहीं आया है।अनुमान है कि घायलों द्वारा कार से लिफ्ट मांगी गई होगी फिलहाल इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।