उपलब्धि: 96 देशों ने कोवैक्सीन और कोवीशील्ड को दी मान्यता

भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से आपातकालीन उपयोग सूची (EUL) में शामिल किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि WHO ने अब तक 8 टीकों को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल किया है। हमें खुशी है कि इनमें से 2 भारतीय टीके हैं कोवैक्सिन और कोविशील्ड।

देश में 109 करोड़ से अधिक लोगों ने ली कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि देश में अब तक 109 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराकें दी जा चुकी हैं। हर घर दस्तक अभियान के तहत, स्वास्थ्य कार्यकर्ता टीकाकरण अभियान को अंजाम देने के लिए सभी घरों में जा रहे हैं। 96 देशों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड को मान्यता दी है। आपको बता दें कि WHO ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सिन के आपातकालीन उपयोग को स्वीकार कर लिया है। WHO की मंजूरी मिलने के बाद अब कोवैक्‍सीन का टीका लगवा चुके लोग बिना रोक-टोक विदेश यात्रा कर सकेंगे।