दीवाली में व्यक्ति ने दिखाई क्रूरता, बेजुबान जानवर के साथ किया अमानवीय कृत्य, जानिये पूरा मामला

आये दिन दुनिया के किसी न किसी कोने में मानव द्वारा किये गए अमानवीय कृत्यों के उदाहरण देखने को मिल जाते हैं। अभी हम बात कर रहे हैं हाल ही में मनाए गये दीवाली पर्व की, जो एक खुशियां मनाने और खुशियां बांटने का त्यौहार है। हालांकि खुशियाँ मनाता हर कोई है लेकिन खुशियाँ बाँटना हर किसी को नहीं आता।

बेजुबान जानवर को बनाया अमानवीयता का शिकार

बात नोएडा की है जहाँ एक शख्स ने दिवाली की खुशियाँ कुछ इस तरह मनायी की एक बेजुबान जानवर की जान तक लेने से नहीं कतराया। अपनी दिवाली को मजेदार बनाने के लिए इस शख्स ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए कुत्ते की पूंछ में पटाखा बांधकर उसमें आग लगा दी। नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के कस्बा दनकौर में दीपावली के दिन एक अज्ञात व्यक्ति के इस अमानवीय कृत्य के कारण एक कुत्ते की मौत हो गयी।

अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा कि इस मामले में बुधवार को थाना दनकौर में केस दर्ज कर लिया गया है। दनकौर थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि विकास शर्मा नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दीपावली के दिन एक अज्ञात व्यक्ति ने एक कुत्ते की पूंछ में पटाखा बांधकर आग लगा दी, जिसकी वजह से कुत्ते की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।