बागेश्वर: युवक ने पत्नी पर लगाया देह व्यापार का आरोप, पुलिस अधीक्षक से की कार्यवाही की मांग

बागेश्वर: कांडा क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए, उन्हें बताया कि उसकी पत्नी कई दिनों से उसके साथ नहीं रहती है। साथ ही वह अन्य महिलाओं को भी देह व्यापार के लिए उकसा रही है। हाल ही में उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। युवक ने पुलिस से वीडियो की जांच कर पत्नी को नारी निकेतन भेजने की मांग की है।

महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण करेंगे आंदोलन

जानकारी के मुताबिक कांडा क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव से मुलाकात कर उन्हें बताया कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। हालांकि वह वर्तमान में उसके साथ नहीं रहती है। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी देह व्यापार करती है और अन्य महिलाओं को भी इसके लिए उकसाती है। हाल ही में उसका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। वीडियो में महिला अन्य युवक के साथ अश्लील हरकतें करते हुए नज़र आ रही है। युवक ने पुलिस अधीक्षक से वीडियो की जांच कर, उचित धाराओं में मामला पंजीकृत करने की मांग की है। साथ ही उसका कहना है कि पत्नी को ऐसा करने से रोकने पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी देती है। उसने कहा कि यदि महिला के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।