विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद की 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ईवीएम और वीवीपैट का कार्यक्रम हुआ निर्धारित, देखें

जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग/सचिव एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद की 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम, कक्ष, मोहल्लों के सार्वजनिक स्थलों में ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

यहां होंगे ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित-

जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा 48-द्वाराहाट में दिनॉंक 18 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2021 तक, 49-सल्ट में दिनॉंक 18 नवम्बर से 06 दिसम्बर, 2021 तक, 50-रानीखेत में दिनॉंक 18 नवम्बर से 12 दिसम्बर, 2021, 51-सोमेश्वर (अ0जा0) में दिनॉंक 18 नवम्बर से 18 दिसम्बर, 2021, 52- अल्मोड़ा में दिनॉंक 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2021 एवं 53-जागेश्वर में 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2021 तक ईवीएम व वीवीपैट का प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

ईवीएम व वीवीपैट के संचालन से सम्बन्धित जानकारी ले-

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त सम्मानित नागरिकों/मतदाताओं से अपील की है, कि वे अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित होने वाले उक्त प्रदर्शन मतदाता जागरूकता में तैनात कार्मिकों को सहयोग प्रदान करते हुए ईवीएम व वीवीपैट के संचालन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करेंगे।