आज के समय में सोशल मीडिया सूचना और जानकारी का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन गया है, जिसमें आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। जिसमें कुछ लोग भरोसा भी कर लेते हैं।
वायरल विडियो का सच-
ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए की नकद राशि दे रही है।
PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए इस फेक पोस्ट की दी जानकारी-
इस वायरल वीडियो की सच्चाई यह है कि यह विडियो पूरी तरह फर्जी और झूठा है। जिससे जनता को गुमराह किया जा रहा है। सरकार ने कोई भी ऐसी योजना नहीं निकाली है। जिसके बाद PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए इस फेक पोस्ट की जानकारी दी है। इसके अलावा कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है, इसलिए किसी के झांसे में ना आएं।