देहरादून: एक युवक की अपने ही कॉलेज बस की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान ब्राबो नार्मों (26) निवासी अरुणाचल प्रदेश के रूप में हुई है। ब्राबो डॉल्फिन पीजी कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर के तृतीय वर्ष का छात्र था। बृहस्पतिवार को वह पढ़ने के बाद अपनी स्कूटी से घर जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई जिससे वह सड़क पर जा गिरा। इस दौरान वह पीछे से आ रही उसके ही कॉलेज की बस की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।