उत्तराखंड: तमंचा और कारतूस लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रपुर : मुख्य बाजार में दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसकी तलाशी में पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद किया।

आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार स्थित अग्रवाल धर्मशाला के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद कर रहे युवकाें की तलाशी लेते हुए उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान मुखबिर ने पुलिस को बताया कि भीड़ में खड़े एक युवक के पास तमंचा है। इस पर पुलिस कर्मियों ने युवक को दबोच लिया और तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया। युवक की पहचान स्वदेश कुमार सिंह पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी दरऊ, सैजनी, किच्छा से रूप में हुई। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि तमंचा और कारतूस उसने अपना शौक पूरा करने के लिए रखा है। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई जहां युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।