आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित रैली के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान प्रह्लाद जोशी ने भी देहरादून के परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया, जहां पीएम कल 18000 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री का इंतजार उत्तराखंड जनता को हमेशा रहता है जो कल पूरा होने वाला है।”
योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिलाधिकारी देहरादून एवं संबंधित अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री संसदीय कार्य प्रहलाद जोशी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजयभट्ट ,
, कैबिनेट मंत्री धन सिंह, , विधायक मदन सिंह कौशिक समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।