आज दिनांक- 04.12.21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा, पुलिस लाईन के सभागार में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर मासिक अपराधों की समीक्षा की समीक्षा की गयी।
विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की हुई समीक्षा
अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त प्रभारियों/ कर्म0 गणों की विभागीय/व्यक्तिगत समस्यायें सुनकर निस्तारण हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया। अपराध समीक्षा में विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा की गयी तथा आगामी चुनाव के दृष्टिगत गुण्डा एक्ट, 107/116 एवं जिला बदर की कार्यवाही, हिस्ट्रीसीटरों की निगरानी, एनबीडब्लू के शत प्रतिशत तामील करने, कोट्पा एक्ट के तहत कार्यवाही, विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वर्तमान में कोरोना वायरस के फिर से फैलने के दृष्टिगत सभी प्रभारियों अधि0/कर्मचारियों का कोविड परिक्षण करने, थाना क्षेत्रान्तर्गत कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरुकता कार्यक्रम करने हेतु निर्देशित किया गया।
अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था पर हुई परिचर्चा
पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा/रानीखेत को समस्त थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। अपराध गोष्ठी में पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के परिपेक्ष्य में चलाये गये अभियान “अवरोध रहित सुगम यातायात व्यवस्था” पर परिचर्चा करते हुए समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत एवं प्रभारी यातायात को अल्मोड़ा के अन्तर्गत यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु निर्देशित किया गया।
उ0नि0 देवेन्द्र राणा माह नवम्बर के मैन आफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित
थाना चौखुटिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 29/2021 बनाम अज्ञात में एटीम क्लोनिंग करने वाले अज्ञात अभियुक्त को सोनीपथ हरियाणा से गिरफ्तार करने पर उ0नि0 देवेन्द्र राणा को माह नवम्बर का मैन आफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरक्त का0 भूपेन्द्र कुमार एवं का0 मनमोहन सिंह को कड़ी सुरागरसी पतारसी कर 37.930 कि0ग्र0 गांजा पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी में यह पुलिसकर्मी रहे मौजूद
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तपेश कुमार चंद, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जितेंद्र पाठक, निरीक्षक अभिसूचना कमल कुमार पाठक, निरीक्षक योगेश उपाध्याय, वाचक आशुलिपिक महेश कश्यप, प्रधान लिपिक पुष्पा भट्ट, आंकिक दीपक कुमार, उ0 नि0 अयूब अली दामोदर कपड़ी सहित सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।