उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी सविन बंसल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सविन बंसल अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के जिलाधिकारी रह चुके हैं । सविन बंसल ने अपने जिलाधिकारी पद के कार्यकाल में इन दोनों जिलों में काफी तरक़्क़ी के काम करवाए है।
सविन बंसल का चयन-
जिस पर यूनाइटेड किंगडम कामनवेल्थ स्काॅलरशिप द्वारा वर्ष 2021-2022 के लिए भारत से अखिल भारतीय सेवा के उत्तराखंड कैडर के अधिकारी सविन बंसल का चयन किया गया है। इसके लिए भारतीय सेवा के कई अधिकारियों ने आवेदन किया था।
जाने क़्या होती है कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन-
कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन ब्रिटेन और अन्य कॉमनवेल्थ देशों के नागरिकों को ब्रिटेन के विभिन्न विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। जिसमें स्कॉलरशिप के लिए 100 से भी अधिक देशों से आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं। इसके लिए भारत से भी कई अधिकारियों के आवेदन पत्र दिए गए थे, लेकिन ज्यूरी ने भारत के एक अधिकारी का चयन इसके लिए किया है।