श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा एसओजी/ सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध रूप से नशे की तस्करी कर रहे तस्करों पर कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक- 09.12.2021 को सल्ट पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा नैल तिराहा सराईखेत रोड सल्ट के पास चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK18TA-0765 (स्विफ्ट कार) को चैक करने पर उक्त कार से प्लास्टिक के 05 कट्टों में कुल 48 किलोग्राम गांजा कीमत करीब 240,000.00 रु0 बरामद कर वाहन चालक सहित वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति,देवेन्द्र कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र रतन सिंह निवासी अमियावाला जसपुर उधमसिंहनगर, गौरव कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र मेघनाथ सिंह निवासी मुरलीवाला जसपुर को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में FIR NO- 25/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
अभियुक्तगण पेशे से ड्राईवर है
इस सम्बन्ध में प्रभारी एसओजी उ0नि0 नीरज भाकुनी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तगण पेशे से ड्राईवर है तथा सराईखेत से गांजा खरीदकर जसपुर ले जा रहे थे,पकड़ में आने पर कार्यवाही की गयी है। पकङे गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है तथा गांजे की खरीद के स्रोतों की गहराई से जांच की जा रही है
2500.00 रू0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 2500.00 रू0 नगद पुरस्कार देने की घोषणा
की गयी है।
पुलिस टीम-
श्री गोविन्द सिंह मेहता (थानाध्यक्ष सल्ट),
का0 सुरेश चन्द्र, का0 भूपेन्द्र सिंह एसओजी,
का0 मनमोहन सिंह एसओजी शामिल रहे ।