अल्मोड़ा से दिल्ली जा रही रोडवेज बस और ऑल्टो कार की जोरदार भिड़ंत

अल्मोड़ा- हल्द्वानी रोडवेज बस की एक कार के साथ   जोरदार टक्कर हो गयी । जोरदार टक्कर में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । गनीमत यह रही की बड़ा हादसा होते- होते टल गया ।

बाल बाल बचा चालक

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में गरमपानी  की बाजार  में सोमवार की देर रात रोडवेज बस संख्या Uk 07 PA 4223  और ऑल्टो कार संख्या UK01 TA 3465 के बीच जोरदार भिडंत हो गयी । जिसमें कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया । पर चालक  बाल बाल बच  गया । हालाकि चालक को मामूली चोटें आई है ।जानकारी के अनुसार यह रोडवेज बस कुछ ही देर के लिए यहां खड़ी हुई थी । जिसमें यह हादसा हो गया । हादसे के बाद भीड़ जमा हो गयी । मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगो की मदद से चालक को  बाहर निकाला ।