उत्तराखंड: नैनी सैनी हवाई अड्डे को अधिग्रहण करेगा भारतीय विमानन प्राधिकरण

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को पत्र भेज कर अवगत कराया कि पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे का संचालन और रखरखाव भारतीय विमानन प्राधिकरण अधिग्रहण करेगा। जिससे हवाई अड्डे का विस्तार होने से यहां पर बड़े विमानों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।

अवस्थापना विकास के साथ विस्तार हो सकेगा

केंद्रीय मंत्री ने सतपाल महाराज को पत्र भेज कर अवगत कराया कि नैनी सैनी हवाई अड्डे का अधिग्रहण कर भारतीय विमानन प्राधिकरण संचालन और रखरखाव को अपने हाथों में ले सकता है। गौचर और चिन्यालीसौंड हवाई अड्डों के पास सीमित भूमि है। जिससे दोनों हवाई अड्डों के विकस की गुंजाइश कम है। दोनों की हवाई अड्डों का अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है। महाराज का कहना है कि नैनी सैनी हवाई अड्डा भारतीय विमानन प्राधिकरण अधीन होने से अवस्थापना विकास के साथ विस्तार हो सकेगा। जिससे नैनी सैनी के लिए ज्यादा सीटर विमानों आवाजाही बढ़ेगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।