सुबह की ताज़ा खबरें (20 दिसंबर)

◆ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गोवा मुक्ति दिवस समारोह में शामिल हुए। 650 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया और आधारशिला रखी।

◆ प्रधानमंत्री ने कहा- गोवा सुशासन, प्रतिव्‍यक्ति आय और अन्‍य मोर्चों पर शीर्ष पर।

◆ स्‍पेन में बी.डब्‍ल्‍यू.एफ. विश्‍व बैडमिंटन प्रतियोगिता में किदांबी श्रीकांत ने पुरूष सिंगल्‍स में रजत पदक जीता।

◆ वियतनाम के संसदीय शिष्‍टमंडल ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की।

◆ ढाका में एशियाई पुरूष हॉकी चैंपियन्‍स ट्रॉफी में भारत ने जापान को 6-0 से हराया।

◆ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने लोगों में डिजिटल और वित्‍तीय साक्षरता की आवश्यकता पर बल दिया।

◆ छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम लेंजाखार में गन्ना की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते 200 एकड़ से ज्यादा की गन्ना खाक हो गई। किसानों को लगभग एक करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

◆ दक्षिण और उत्तर भारतीय फ़िल्मों को बांटकर देखने के ख़िलाफ़ हूं: धनुष।

◆ राहुल गांधी बोले, पत्रकारों के साथ हिंसा या अन्याय हुआ तो करेंगे मदद।

◆ देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 हुई।

◆ अपने देश में बिटकॉइन को कानूनी मान्यता देने के बाद अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले बिटकॉइन सिटी बनाने वाले हैं।