अल्मोड़ा: सावधान बढ़ रहा हैं ओमिक्रोन का खतरा, तीसरी लहर की आशंका को लेकर विभाग अलर्ट


उत्तराखंड में भी अब ओमिक्रोन ने अपनी दस्तक दे दी है। जिसको लेकर सभी जिलों में विभाग सतर्क हो गया है। ओमिक्रोन की दस्तक और तीसरी लहर की आशंका के बीच प्राणवायु यानी आक्सीजन बांधा न बने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर-

वही जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल के साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, कंसंट्रेटर और सिलिंडरों की व्यवस्थाएं परखी गई। पीएमएस डा. कुसुमलता ने स्वास्थ्य कार्मिकों को ऑक्सीजन के संबंध में जानकारी देते हुए तमाम निर्देश दिए। पीएमएस ने बताया कि 216 लीटर प्रति मिनट वाले जनरेशन प्लांट में कुल 93 प्रतिशत ऑक्सीजन तैयार हो रही है। अस्पताल में 73 बेडों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है, 10 आक्सीजन कंसंट्रेट और 59 सिलिंडर हैं।