◆ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज देहरादून के एक दिवसीय दौरे पर हैं। आज उन्होंने प्रदेश के भाजपा नेताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। कार्यक्रम के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्कूली बच्चों की परीक्षा से लेकर कोरोना वॉरियर्स की सराहना की।
◆ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए कहा कि कल प्रेस कांफ्रेंस में थोड़ी गलती हो गई, मेरा नेतृत्व शब्द से अहंकार झलकता है। चुनाव मेरे नेतृत्व में नहीं बल्कि मेरी अगुवाई में लड़ा जाएगा।
◆ बीते 24 घंटे में प्रदेश में 13 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 18 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
◆ रविवार को केदारनाथ में दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। यहां लगभग छह इंच नई बर्फ जम चुकी है।
◆ क्रिसमस के बाद अब नए साल के जश्न के लिए चोपता, औली, धनोल्टी और हर्षिल में पर्यटकों के स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई हैं। सभी जगह होटल और रिजॉर्ट में एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
◆ बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पिछले तीन दिनों से पर्यटन नगरी मसूरी की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रही हैं।
◆ पिथौरागढ़ में दो परिवारों के सात लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टकाड़ी क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित किया।
◆ रविवार शाम को नैनीताल में बर्फ के कण गिरे। इससे मौसम में ठंडक और ज्यादा बढ़ गई। नए साल के जश्न से पहले नैनीताल में बर्फबारी की जगी उम्मीद।
◆ चंपावत जिले के सूखीढांग इंटर कालेज में भोजन पकाने को लेकर उपजा विवाद में अब सवर्ण भोजन माता के बनाए भोजन का एससी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बहिष्कार शुरू कर दिया है।
◆ हरद्विार में चार दिन पहले हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण प्रकरण में जांच के बाद दो स्थानीय संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।