◆ श्री नरेंद्र मोदी कल कानपुर में मेट्रो रेल के पूरे हो चुके खंड और अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
◆ आन्ध्र प्रदेश में पासलापुड़ी के जंगलों में पुलिस और नक्सलवादियों के साथ मुठभेड में 4 महिलाओं समेत 6 नक्सली मारे गये।
◆ अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट में भारत ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया।
◆ तीन दिवसीय पहला काशी भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आज से वाराणसी में।
◆ 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण लिए शनिवार से कोविन ऐप पर पंजीकरण कराया जा सकेंगा।
◆ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में 11 हजार पांच सौ 81 करोड रुपये की विकास परियोजनाओं का उदघाटन किया और आधारशिला रखी।
◆ म्यामां की एक अदालत ने आंग सान सूची के खिलाफ दो मामलों में निर्णय 10 जनवरी तक टाला।
◆ अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए पांच अभियुक्त।
◆ चंडीगढ़ नगरपालिका चुनावः आम आदमी पार्टी ने जीतीं सबसे ज़्यादा सीटें, बीजेपी दूसरे नंबर पर।
◆ चुनावी रैलियों में जुटती भीड़ और बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ‘’रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना–यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है.” ।
◆ स्पाइडर मैन: नो वे होम बनी महामारी में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म।