हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमवार सुबह कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व सिटी मजिस्ट्रेट अचानक एसटीएच पहुंचे। जहां कुमाऊं कमिश्नर से एसटीएच का 3 घंटे से ज्यादा समय तक निरीक्षण किया।
व्यवस्थाओं को सराहा-
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसटीएच की डायलिसिस यूनिट आयुष्मान कार्ड से मिल रहे इलाज को लेकर रजिस्टर टटोला। इसके बाद मेडिसन आईसीयू, फार्मेसी, रैन बसेरा, इमरजेंसी, ओपीडी, गायनी ओटी समेत कई व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सराहा।
स्टाफ रहा मौजूद-
इस दौरान उनके साथ डॉ जीएस तितियाल और कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहे।