आज 1 जनवरी 2022 है। इस नये साल के जश्न पर अल्मोड़ा शहर पर्यटकों से गुलज़ार रहा। कोविड काल के चलते दो साल से से पर्यटकों के अभाव में सूनी पड़ी पहाड़ की वादियां अब पर्यटकों से गुलजार होने लगी हैं।
अल्मोड़ा में बढ़ी पर्यटकों की चहलकदमी-
अल्मोड़ा में पर्यटकों की आमद होने लगी है। अल्मोड़ा पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है, इसलिए जिले के विभिन्न हिस्सों से यहां लोग पहुंचने लगे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाइयों को भी राहत मिल रही है। अल्मोड़ा जिले के अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस, होम स्टे पर्यटकों से भरने लगे हैं। नये साल के जश्न पर पर्यटकों की आमद बढ़ रही है।