केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आज उत्तराखण्ड दौरा, जाने कार्यक्रम

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज उत्तराखण्ड दौरे पर है। जिसमें आज मंत्री खटीमा में भाजपा की विजय संकल्प यात्रा में शामिल होंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम-

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री गडकरी दिल्ली से 11.15 बजे बरेली के लिए स्पेशल फ्लाइट से निकल गए हैं। वह 12 बजे बरेली एयरपोर्ट पंहुचकर 12.10 पर बरेली से खटीमा के लिए हेलीकॉप्टर से आएंगे, 12.30 पर एकलव्य विद्यालय में बने एयरपोर्ट में उतरेंगे। 12.30 पर कार से शहीद स्मारक पहुंचकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 1 बजे राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित विजय संकल्प यात्रा के समापन अवसर पर आयोजित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद 2.15 पर बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे।