अल्मोड़ा: करंट की चपेट में आया नगर पालिका में तैनात लाइन मैंन, बेस अस्पताल में भर्ती

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नगर पालिका में तैनात एक लाइन मैंन को करंट लग गया, जिससे वह घायल हो गया।

करंट की चपेट में आया लाइन मैंन-

जानकारी के अनुसार पालिका में उपनल के माध्यम से तैनात लाइन मैंन हिमांशु उपाध्याय उम्र 30 अन्य कर्मचारियों के साथ हर दिन की तरह लाइन ठीक कर रहे थे। तभी वह रैन बसेरा के समीप करंट की चपेट में आ गए। जिसमें वह घायल हो गये ।

हालत में हो रहा सुधार-

जिसके बाद घायल लाइन मैंन को अन्य कर्मचारी उपचार के लिए बेस अस्पताल ले गए। जहां घायल को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। जिसके बाद अब लाइन मैंन की हालत ठीक बताई जा रही है।