आज दिनांक 5 जनवरी 2022 को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला के नेतृत्व में समस्त स्थानीय युवाओं ने प्राचार्य मेडिकल कालेज अल्मोड़ा का घिराव किया गया।
स्थानीय युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ पहले दी जाए वरीयता-
इस मौके पर विनय किरौला ने कहा कि लंबे समय से सुनने में आ रहा है कि नियमों और मानकों को ताक में रखते हुए मेडिकल कालेज में भर्ती की जा रही है। कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक राजनीतिक दबाब बनाकर अपने चहेतों को नौकरी दी जा रही है तथा आउटसोर्सिंग कम्पनियों द्वारा बेरोजगारों से मोटी रकम कमीशन के रूप में लेकर उन्हें भर्ती करने का झासा दिया जा रहा है। इसलिए उन्होंने आज आक्रोशित स्थानीय युवाओं के साथ मिलकर प्राचार्य से मुलाकात की तथा उन्हें ज्ञापन देते हुए कहा कि शीघ्रता से मेडिकल कालेज के सभी विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति की जाये तथा उसमें कुशल व अकुशल पदों पर स्थानीय युवा बेरोजगारों को प्राथमिकता के साथ पहली वरीयता दी जाये। तथा संबंधित रिक्तियों का विज्ञापन स्थानीय समाचार पत्रों में अवश्य विज्ञापित किया जाये जिससे भर्तियों में पारदर्शिता बनी रहे।
शीघ्र ही उनकी बातों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो होगा आंदोलन-
मेडिकल कालेज का प्रशासनिक विभाग यह भी बताये कि वर्तमान समय तक भी मेडिकल कालेज का संचालन किस कारण से नहीं हो पा रहा है तथा रिक्तियों को भरने हेतु किस आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से काम किया जा रहा है? युवाओं ने एकस्वर में कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी बातों को संज्ञान में नहीं लिया गया तो मजबूरन युवा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी मेडिकल कालेज प्रशासन की होगी।
यह लोग रहें शामिल-
इस अवसर पर धर्म निरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,वीरेन्द्र सिंह कनवाल इत्यादि लोग शामिल रहे।