उत्तराखंड: आप पार्टी आज से उत्तराखंड में करेंगी नवपरिवर्तन संवाद की शुरुआत

उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने वाले है, जिनकी तिथि भी घोषित हो चुकी है। वही आज से आप पार्टी उत्तराखंड में नवपरिवर्तन संवाद के तहत डिजिटल नवपरिवर्तन संवाद का अयोजन करने जा रही है।

16 जनवरी तक जारी रहेगा नवपरिवर्तन वर्चवल संवाद-

जिसकी शुरुआत दिल्ली के उपमुख्यत्री मनीष सिसोदिया आज वर्चुअली नवपरिवर्तन संवाद से करेंगे। यह नवपरिवर्तन संवाद 6 दिनों तक डिजिटली आयोजित किए जाएंगे। जिसमें यह अलग अलग आप के वरिष्ठ नेताओं द्वारा आयोजित की जाएंगी।यह नवपरिवर्तन वर्चवल संवाद 16 जनवरी तक जारी रहेगा।