आज दिनांक 12 जनवरी 2022 को युवा दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी अल्मोड़ा अमित जोशी की मौजूदगी में पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गोकुल सिंह खनी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर गोकुल सिंह खनी के साथ प्रमोद बचखेती, विक्रम सिंह बिष्ट, कमल मेहता, संदीप रावत, राहुल रावत, कमल नेगी, धीरज असवाल, सुनील सिंह, गोकुल सिंह चिलवाल, अभिषेक, ऋषभ आदि कई युवाओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
उपसचिव भाई गोकुल सिंह खनी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से युवाओं का रुझान बड़े पैमाने पर पार्टी की तरफ बढ़ रहा है: अमित जोशी
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी ने कहा की पूर्व छात्रसंघ उपसचिव भाई गोकुल सिंह खनी के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से युवाओं का रुझान बड़े पैमाने पर पार्टी की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने कहा की गोकुल के पार्टी में आने से हमें एक अच्छी ताकत मिली है और बदवाल की इस में हमें मजबूती मिलेगी।
इस बार युवाओं को अपना समर्थन आम आदमी पार्टी और अमित जोशी को देना चाहिए
आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर गोकुल सिंह खनी ने कहा की इस बार युवाओं को अपना समर्थन आम आदमी पार्टी और अमित जोशी को देना चाहिए क्योंकि शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर जो रोड मैप आम आदमी पार्टी के पास है वह अन्य किसी के पास नही है। आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। महंगाई अपने चरम पर है, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर उत्तराखंड में कोई कार्य नहीं किया गया है। और लोगों को कहीं ना कहीं बदलाव की आवश्यकता है। आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए जो रोड मैप दिल्ली में बनाया है और बेहतरीन कार्य किया जा रहा है उससे प्रभावित होकर सभी युवा आम आदमी पार्टी की तरफ एक आशा भरी निगाह से देख रहे हैं। उन्होंने कहा की अल्मोड़ा शहर को आज अमित जोशी जैसे शिक्षित, कर्मठा और जुझारू युवा नेता की आवश्यकता है।
आम आदमी पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नीति से प्रभावित होकर हम सभी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
प्रमोद बचखेती, विक्रम बिष्ट और कमल मेहता ने कहा की आम आदमी पार्टी की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नीति से प्रभावित होकर हम सभी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा की विगत वर्षों में सत्तासीन सरकारों ने उत्तराखंड प्रदेश में युवाओं को ठगने का काम किया है जिस वजह से आज युवा परेशान है और आम आदमी पार्टी की तरफ एक उम्मीद भरी निगाह से देख रहा है।