आज दिनांक 13.01.22 को डाॅ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन के अल्मोड़ा के परेड ग्राउंड में समस्त थाना प्रभारियों, स्था0अभि0 इकाई, फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी के जरिये रूबरू होकर मासिक अपराधों की समीक्षा/निर्भीक, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के साथ साथ आमजन को कोविड से बचाने हेतु चलाये जा रहे कार्यवाही की समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त उपस्थित टीएपीएफ फोर्स के साथ चुनाव ड्यूटी सम्बन्धी परिचर्चा की गयी। सम्मेलन में अधि0/कर्म0 को अनुशासन में रहकर आगामी चुनाव को निर्भीक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराते हुए पुलिस विभाग की आन बान और शान को बरकरार रखने, कोरोना से जारी इस जंग में फंटलाईन वर्कर की भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मियों को अपना विशेष ख्याल रखने हेतु कहा गया।
सभी को N95 मास्क, सेनेटाइजर वितरित किये गए
उपस्थित सभी को N95 मास्क, सेनेटाइजर वितरित किये गए । अपराध गोष्ठी के दौरान कर्म0 गणों की विभागीय/व्यक्तिगत समस्यायें सुनी गयी तथा सभी प्रभारियों को अपने अधीन नियुक्त कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखने एवं उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए आगामी चुनाव के दृष्टिगत गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, 107/116 एवं जिला बदर की कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी कर निरोधात्मक कार्यवाही तथा मादक पदार्थों की तस्करी कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही व विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है, सभी प्रभारियों को अधि0/अपने अधीनस्थ कर्मियों को N-95 मास्क सैनिटाइजर तथा फेस शील्ड उपलब्ध कराने तथा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिससे आमजन को संक्रमण से बचाया जा सके।
कोविड नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये
आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु सभी प्रभारियों को विशेष चैकिंग अभियान चलाकर नियमों/रात्रि कर्फ्यू/कोविड नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी यातायात को यातायात व्यवस्था हेतु प्रभावी कार्यवाही तथा वाहन चैकिंग वाहन चैकिंग कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी अल्मोड़ा ने बेहतर प्रदर्शन करने वालें 11 कर्मियों को किया सम्मानित
इसके अतिरिक्त द्वाराहाट में पंजीकृत पोस्को एक्ट में अज्ञात अभियुक्त की गिरफ्तारी में सुरागरसी पतारसी तथा महत्वपूर्ण योगदान देने पर का0 109 ना0पु0 ललित मोहन को “Best Employee of the Month” चुना गया।
अपनी शाखा से सम्बन्धित उच्च कोटि की जानकारी रखने पर ASI M मंजू भंडारी (आंकिक शाखा), तथा पीआरओ हेमा ऐठानी को कड़ी मेहनत लगन एवं समर्पण भाव से ड्यूटी करने के साथ ही बेहतर कार्य प्रदर्शन करने पर तथा पुलिस कार्यालय में नियुक्त रहते हुए थानों एवं शाखाओं से समन्वय स्थापित कर पाक्षिक मासिक अर्द्धवार्षिक तथा वार्षिक सूचनाओं को समय से प्रेषित करने पर म0 आरक्षी एलआईयू राजेश्वरी कुटियाल, का0 304 ना0पु0 विरेन्द्र सिंह (वाचक शाखा),का0 271 ना0पु0 मोहन बोरा (साईबर सैल), का0 136 ना0पु0 दीपक कुमार (थाना चौखुटिया) को सुरागरसी पतारसी के आधार पर मादक पदार्थों की तस्करो पर कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद करवाने पर, का0 343 ना0पु0 खुशाल राम (कोतवाली अल्मोड़ा) को कोतवाली अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत हुई विभिन्न चोरियों के सफल अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने, का0 219 ना0पु0 हरीश तिरूवा को यातायात ड्यूटी में नियुक्त रहते हुए लगन एवं मेहनत से कार्य कर निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने, का0 आरमोरर 02 स0पु0 विनोद कुमार को शस्त्रों का उच्च कोटि का रख रखाव एवं उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशों का पालन कर कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य करने पर,तथा अनुचर प्रताप राम को ईमानदारी एवं निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर कुल 11 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र / प्रतीक चिह्न एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया।
यह लोग रहे मौजूद
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत श्री तपेश कुमार चंद, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार श्री राजीव कुमार टम्टा, अभियोजन अधिकारी श्री बिन्देश्वरी प्रसाद टम्टा, उप सेनानायक आईटीबीपी ग्यासुद्दीन, कम्पनी कमाण्डर एसएसबी श्री हारालाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री जितेंद्र पाठक निरीक्षक अभिसूचना श्री कमल कुमार पाठक, निरीक्षक श्री योगेश उपाध्याय वाचक, निरीक्षक श्री संजय पाठक प्रभारी चुनाव सैल, आशुलिपिक श्री महेश कश्यप, प्रधान लिपिक श्रीमती पुष्पा भट्ट, आंकिक दीपक कुमार, उ0नि0 स0पु0 मोहित कुमार, उ0नि0 स0पु0 दामोदर कापड़ी, उ0नि0 स0पु0 श्री हर्ष सिंह नेगी, पीआरओ हेमा ऐठानी सहित सभी थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।