डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के विरूद्व सख्त कदम उठाते हुए “Youth Against Drugs” अभियान एवम आगामी चुनाव के दृष्टिगत की जा रही लगातार की जा रही चैकिंग के अंतर्गत नशे के सौदागरों पर सर्तक दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु जनपद के सभी एसओजी एवम थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं ।
एक व्यक्ति के कब्जे से 1.031 किलोग्राम चरस बरामद
दिनाॅक- 14.01.2022 को सी0ओ0 ऑपरेशन अल्मोड़ा सुश्री ओशीन जोशी के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 की सूचना पर एसओजी व लमगड़ा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर फाटक तिराहे के पास दौराने चेकिंग एक व्यक्ति किशोरी लाल उम्र 51 वर्ष पुत्र देव राम निवासी ग्राम हरिनगर अक्सोडा पो0 कसियालेख धारी जनपद नैनीताल के कब्जे से 1.031 किलोग्राम चरस (कीमत 103100 रुपये)
बरामद की गई।
गांवों से चरस बनाकर ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था युवक
चौकी प्रभारी जैती सुनील धानिक ने बताया कि पूछताछ पर विदित हुआ गांवों से चरस बनाकर ऊंचे दामों में बेचने के फिराक में था जिसे गिरफ्तार* कर थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पुलिस टीम-
1- उ0नि0 सुनील सिंह धानिक चौकी प्रभारी जैंती थाना लमगड़ा
2- कानि0 मनोज कोहली चौकी जैंती थाना लमगड़ा
3- कानि0 दीपक खनका SOG
4- कानि0 संदीप सिंह SOG
5- कानि0 दिनेश नगरकोटी SOG
6- कानि0 राजेश भट्ट SOG