उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां नानकमत्ता में पुलिस ने महिला को नशे के इंजेक्शन व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
महिला को नशे की सामग्री के साथ किया गिरफ्तार-
एसओ केसी आर्य के अनुसार महिला गुरमीत कौर पत्नी तारा सिंह निवासी गिधौर के पास से 7.70 ग्राम स्मैक,121 नशीले इंजेक्शन, 4970 रुपये नगद, तराजू बरामद हुआ है। वही पुलिस को देख मौके से नशा खरीदने वाले युवा फरार हो गये। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।