उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव होने वाले है। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आई है। दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के भाई कर्नल (सेवानिवृत्त) विजय रावत बुधवार 19 जनवरी को बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
जिसमें राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
कही यह बात-
इस दौरान विजय रावत ने कहा कि “मुझे राज्य के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का विजन पसंद है। यह मेरे भाई के दिमाग में जो कुछ भी था, उससे मेल खाता है। बीजेपी की भी यही मानसिकता है”।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि आज कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर विजय रावत ने भाजपा की सदस्यता हासिल की है। जिसमें आपके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी