अल्मोड़ा: चुनाव में जनता का मिलेगा सहयोग, तो पूरे मनोयोग से अल्मोड़ा के विकास के लिए करेंगे कार्य- मनोज तिवारी


अल्मोड़ा-अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांंग्रेस के अल्मोड़ा विधानसभा के लिए अधिकृत प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आज प्रैस के माध्यम से अपनी बातें सबके सामने रखी।

विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का किया कार्य-

प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कांंग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन के कारण आज पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास व्यक्त कर उन्हें अल्मोड़ा विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी बनाया है जिसके लिए वे शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं।श्री तिवारी ने भाजपा सरकार को पूरी तरह से विकास विरोधी सरकार करार दिया।उन्होंने कहा कि पूर्व में उन्हें 2012 से 2017 तक जनता की सेवा करने का उन्हें मौका मिला और उन्होंने अपने यथासंभव प्रयास कर विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया।

हुए यह विकास-

उन्होंने कहा कि 2006 में पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने अपने अथक प्रयासों से अल्मोड़ा को मेडिकल कालेज की सौगात दी।परन्तु 2007 से 2012 तक भाजपा की सरकार में भाजपा के दो मुख्यमंत्रियों ने केवल मेडिकल कालेज का भूमि पूजन करने का कार्य किया।श्री तिवारी ने कहा कि 2012 में सरकार बनने के बाद उन्होंने 122 करोड़ रूपये मेडिकल कालेज के लिए अवमुक्त किए तथा मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य आरम्भ करवाया जिसे 2017 में सत्ता में आने के पांच साल बाद आज तक भी भाजपा सरकार अभी तक संचालित नहीं करवा पाई। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की पेयजल समस्या के निवारण के लिए अपने कार्यकाल में उन्होंने 25 करोड़ की धनराशि स्वीकृत करा ढाई साल में इसे बनवाया। द्वितीय चरण में मटेला पेयजल योजना को प्रारम्भ करवाने का काम उनके द्धारा किया गया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में साइंस सिटी पार्क, फूड क्राफ्ट इन्स्टीट्यूट, आवासीय विश्वविद्यालय, बाड़ेछीना में पालिटेक्निक, विद्यालयों का उच्चीकरण, सत्तर से अस्सी मोटर मार्गों का निर्माण जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को उन्होंने अमलीय जामा पहनाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में हार्ट केयर यूनिट को बेस चिकित्सालय में प्रारम्भ करवाने का कार्य उनके द्वारा किया गया।लेकिन 2017 में सरकार बनने के बाद भाजपा सरकार इस हार्ट केयर यूनिट का करार आगे नहीं बढ़ा पाई और अतिमहत्वपूर्ण हार्ट केयर यूनिट को बन्द कर दिया गया जो कि अल्मोड़ा के लोगों के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण साबित रहा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अल्मोड़ा में विकास की योजनाएं के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया गया।

पूरे मनोयोग से कर सके अल्मोड़ा के विकास के लिए कार्य-

मनोज तिवारी ने कहा कि यदि जनता इस चुनाव में उन्हें अपना आर्शीवाद देती है तो वे अल्मोड़ा में सीवरेज की व्यवस्था, पर्यटन की सम्भावनाओं के लिए प्रयास,जिला विकास प्राधिकरण से जनता को निजात दिलवाने के लिए, रोजगार की योजनाओं, पलायन को रोकने के साथ ही स्वास्थ्य और पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए समुचित कार्य करेंगें। उन्होंने अल्मोड़ा की जनता से अपील भी की कि इस बार जनता उन्हें अपना आर्शीवाद प्रदान करे ताकि वे पूरे मनोयोग से अल्मोड़ा के विकास के लिए कार्य कर सके।

भाजपा ने विकास के नाम पर दिए केवल तीन मुख्यमंत्री-

उत्तराखंड कांंग्रेस की मीडिया कार्डिनेटर आकांशा ओला ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर केवल उत्तराखंड को तीन मुख्यमंत्री देने का कार्य किया है।चेहरा बदलने से भाजपा अपनी जवाबदेही से नहीं बच सकती।उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में भी भाजपा विकास के नाम पर कुछ नही कर पाई और जवाबदेही से बचने के लिए यहां भी केवल चेहरा बदल दिया गया।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की करनी और कथनी को समझ चुकी है और इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को देगी।

यह लोग रहे उपस्थित-

प्रैसवार्ता में कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी,एडवोकेट महेश चन्द्र आर्य भी उपस्थित रहे।