आज पूरा देश 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर उत्तराखंड राज्य की ओर से “प्रगति की और उत्तराखण्ड” की झांकी प्रदर्शित की गई।
आकर्षक का केंद्र बनी झांकी-
उत्तराखंड की यह झांकी आर्कषक का केंद्र रही। उत्तराखंड की झांकी में सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल और चार धाम में से एक बद्रीनाथ धाम के साथ ही सरकार की उत्तराखंड के चार धाम को लेकर चल रही महत्वपूर्ण योजना ‘ऑल वेदर रोड’ को भी प्रदर्शित किया गया है।