अल्मोड़ा: 58 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिनांक 26.01.2022 को गणतंत्र दिवस/आगामी चुनाव के दृष्टिगत सोमेश्वर पुलिस तथा एस.ओ.जी. टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान भैसडगाँव रोड सोमेश्वर में वाहन संख्या UK01C-0959 (ऑल्टो 800) को चैक करने पर चालक सुरेन्द्र सिंह पुत्र राम सिंह निवासी डोबा  जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से कुल 58 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए बरामद होने पर चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया ।

वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी

तथा उक्त सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में अभियोग पंजीकृत कर अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम

उ0नि0 राजेन्द्र कुमार (थाना सोमेश्वर)
का0 चन्दन राणा (थाना सोमेश्वर)
का0 संदीप सिंह (एस.ओ.जी.)
का0 दिनेश नगरकोटी (एस.ओ.जी.)