उत्तराखंड: चकराता घूमने आए पर्यटकों की खाई में गिरी कार, घायल


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां चकराता घूमने आए पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।

खाई में गिरी कार-

जानकारी के अनुसार कार सवार दंपती सहारनपुर निवासी अमित बहुगुणा पत्नी मुक्ता बहुगुणा और तीन बच्‍चे श्रुति, अनवी और वैभव के साथ चकराता घूमने आए थे। तभी उनकी कार लागापोखरी के पास 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सभी को चोटें आई हैं। वही स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।