चंपावत: साईबर सैल की त्वरित कार्यवाही से साईबर ठगी के शिकार हुये व्यक्ति के खाते में वापस करायी गयी पूरी धनराशि

श्री देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में जनपद चम्पावत में विभिन्न माध्यमों से ऑनलाईन ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पींडित व्यक्तिंयों की धनराशि को वापस कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

10587/- रू0 की धनराशि की ठगी की गयी

उक्त क्रम में जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत गूगल पर बैंक का कस्टमर केयर नम्बर सर्च कर उक्त न0 पर बात करने पर अज्ञात साईबर ठग द्वारा अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुये खाते की जानकारी लेकर शिकायतकर्ता मनोज जोशी पुत्र स्व0देवीदत्त जोशी, निवासी ज्ञानखेड़ा थाना टनकपुर जिला चम्पावत से 10587/- रू0 की धनराशि की ठगी की गयी ।

सूचना साईबर सैल टनकपुर को दी गयी

पीड़ित व्यक्ति द्वारा उक्त घटना की सूचना साईबर सैल टनकपुर को दी गयी । सूचना प्राप्त होने पर साईबर सैल टनकपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यू0पी0आई0 तथा बैंक नोडल से सम्पर्क कर शिकायतकर्ता के खाते से निकाली गयी लगभग सम्पूर्ण धनराशि (9852/रू0) को विधिक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता के खाते में वापस करा दिये गये है। शेष धनराशि को वापस कराने की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपील

सभी से निवेदन है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किये जाने वाले कॉल और  सन्देश से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर न करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अन्जान QR कोड स्कैन न करें। जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें। यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-155260, तथा  https://cybercrime.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।

पुलिस टीम-

1- श्री अभिनय चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक आँपरेशन
2- निरीक्षक श्री संजय कुमार, प्रभारी साईबर सैल
3- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, साईबर सैल
4- का0 बिहारी लाल कुशवाहा, साईबर सैल
5- म0का0 सपना ढेक, साईबर सैल
6- म0का0 रीनू खत्री, साईबर सैल
7- म0का0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल