काशीपुर: 52.20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

काशीपुर डीआईजी व एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आईटीआई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को  52.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

युवक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज:

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह व सीओ वीर सिंह के निर्देशन में आईटीआई थाना पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने खड़कपुर देवीपुरा में संदिग्ध हालात में घूम रहे युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 52.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में स्मैक की क़ीमत लाखों में:

आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने बताया कि आरोपी सचिन स्मैक को अपने एक अन्य साथी के साथ बरेली से कम दामों में लाकर यहां अच्छे दामों में बेचता है। आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताएं है। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पकड़ी गई स्मैक कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹3 लाख आंकी गई है।

पुलिस टीम:

एस0 आई0 प्रदीप कुमार भट्ट
का0 वीरेंद्र राणा
का0 उमेश तोमक्याल
का0 अमिताभ सिजवाली