उत्तराखंड: पर्यटन और तीर्थाटन से रूकेगा गाँवों से पलायन- अमित शाह


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता से हर कोई वाकिफ है। लेकिन यहां रोजगार के लिए अधिक पलायन भी होता है। इसी संबंध में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाले समय में पर्यटन और तीर्थाटन यहां के गांवों से हो रहे पलायन को रोकने में मददगार बनेगा।

उत्तराखंड में रोका जाएगा पलायन-

उत्तराखंड दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को रुद्रप्रयाग जिले में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में पहुंचे। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से चमोली जिले की थराली विधानसभा के पार्टी कार्यकर्ताओं भी को संबोधित किया। गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड से हो रहे पलायन पर कहा कि उत्तराखंड में आने वाले समय में पर्यटन और तीर्थाटन यहां के गांवों से हो रहे पलायन को रोकने में मददगार बनेगा। केदारनाथ का पुनर्निर्माण प्रगति पर है, जिसके दूसरे चरण के कार्य समय पर पूरे होंगे।

चारधाम का है विशेष महत्व-

इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को यूं ही देवभूमि नहीं कहा जाता है। यहां, चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ हैं, जहां प्रतिवर्ष देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन को पहुंचते हैं। यहां के हर क्षेत्र में प्राचीन मठ-मंदिर व प्राचीन धरोहरें हैं, जिनका विशेष महत्व है।