द्वाराहाट: दिव्यांग व 80 साल से अधिक आयु वर्ग के लिए मतपत्र से मतदान करने की तिथि निर्धारित, जाने

रिटर्निंग आफिसर द्वाराहाट जयवर्धन शर्मा ने बताया कि विधानसभा द्वाराहाट अन्तर्गत 80 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतपत्र से मतदान करने हेतु दिनॉंक 03 फरवरी, 2022 का दिवस नियत है।

आवश्यक जानकारी-

उन्होंने बताया कि दिनॉंक 03 फरवरी, 2022 को छूटे हुये मतदाताओं हेतु दिनॉंक 05 फरवरी, 2022 का दिन नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि समस्त राजनैतिक पाटियों, उम्मीदवारों को रूट चार्ट एवं उक्त मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि यदि किसी निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवार को उक्त सूची अप्राप्त है तो वह कार्यालय रिटर्निंग आफिस 48-द्वाराहाट से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस को समस्त उम्मीदवार अपने पोलिंग एजेन्ट निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नियुक्त कर सकते है।