नैनीताल बर्फ की चादर से ढक गया है। नैनीताल समेत कुमाऊं के सभी जिलों में बीती रात बारिश और बर्फबारी हुई।
कई समस्याओं का करना पड़ रहा है सामना:
शहर में 20 घंटे से बिजली गुल। दूध की सप्लाई बाधित हो गई है। कालाढूंगी व किलबरी रोड बंद है। हल्द्वानी रोड पर ताकुला तक बर्फ में वाहन फंसे हुए हैं। तापमान माईनस एक डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। कुमाऊं में कई अन्य रास्ते भी बंद हैं। आसमान काली घटनाओं से घिरा है, बारिश लगातार हो रही है।
प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर:
आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासन ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। नैनीताल समेत पूरे मंडल में भारी बर्फबारी से पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों को हो रही दुश्वारियों को देखते हुए प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर आ गए हैं। बर्फबारी से बंद सड़कों को खोलने के लिए लोनिवि को निर्देश जारी किए गए हैं।
हेल्प लाइन नंबर 100 यां 1077 जारी किया:
मंडलायुक्त दीपक रावत ने बताया कि लोनिवि को तत्काल बुलडोजर से सड़कों को खोलने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से इस मौसम में अनावश्यक घरों से न निकलने व किसी तरह से दिक्कत होने पर 100 नंबर या 1077 नंबर पर फोन कर सहायता मांगने की अपील की है।
कमिश्नर ने कहा कि लोग घरों में अंगीठी जलाएं तो खिड़की जरूर खुली रखें।