कोतवाली पिथौरागढ़ में दिनांक 18.01.2022 को पुलिस लाईन रोड कुमौड़ निवासी रमेश सिंह द्वारा अजीत कुमार नाम के एक व्यक्ति द्वारा उनके मोबाइल फोन पर अभद्र बेइज्जती करने वाले शब्द, आपत्तिजनक फोटो, सोशल मीडिया के जरिये उनके फोटो को वायरल करना तथा फोन पर गाली गलौच करने जिसके कारण अत्यधिक मानसिक तनाव होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी ।
मिहारपुर हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार
तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में अजीत कुमार के विरूद्ध 67 IT ACT व 504 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री मोहन चन्द्र पाण्डे व प्रभारी साइबर सैल उ0नि0 प्रियंका इजराल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल/सर्विलांस की मदद से सुरागरसी- पतारसी करते हुए दिनांक 04.02.2022 को अभियुक्त अजीत कुमार पुत्र जगदीश चन्द्र निवासी ग्राम मिहारपुर पो0 भलेठ, तहसील व थाना सुजानपुर, जिला हमीरपुर, राज्य हिमांचल प्रदेश को मिहारपुर हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
पुलिस टीम का विवरण
1-उ0नि0 जावेद हसन- कोतवाली पिथौरागढ़
2-का0 राजकुमार- एसओजी
3-का0 गोविन्द सिंह- एसओजी
4-का0 सत्येन्द्र सुयाल – कोतवाली पिथौरागढ़
साइबर सैल टीम का विवरण
1-उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी साइबर सैल
2-का0 बिपिन ओली
3-का0 मनोज कुमार