अल्मोड़ा: वर-वधू ने दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश


विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया नजदीक आते ही चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग भी लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है।

मतदान करने का दिया संदेश-

यहां हवालबाग विकासखंड के बैजी ठाना पहुंची बारात में विवाह समारोह में वर-वधू ने शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। गौरतलब है, कि बारात अल्मोड़ा के दूरस्थ गांव छाना से यहां बैजी ठाना गई थी। वर दीपक अधिकारी और वधू पूर्णिमा ने जयमाला के मंच से लोगों को पोस्टर के माध्यम से मतदान में जरूर भाग लेने का आह्वान किया। दोनों ने मत का महत्व भी लोगों को समझाया। ताकि एक अच्छी सरकार राज्य में चुनी जा सके।