पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों व SST/FST टीमों को निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, बैरियरों पर सघन चैकिंग किये जाने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
बैग से बरामद किए रूपये-
इसी क्रम में आज दिनांक-10.02.2022 को थाना कपकोट पुलिस टीम एवं FST टीम कपकोट द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत संयुक्त रूप से गुम्याङी हरसीला में वाहन चैकिंग के दौरान एक पिकप वाहन संख्या UK-02-CA-0721 को रोककर चैक किया गया तो वाहन चालक दरवान सिंह निवासी- छतीना, पो0- माल्ता थाना व जिला बागेश्वर के बैग से 1,26,581/-रू0 बरामद हुए। बरामद रूपयों के सम्बन्ध में दरवान सिंह उपरोक्त कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके और ना ही कोई विवरण उपलब्ध करा पाये। जिस आधार पर थानाध्यक्ष कपकोट द्वारा वाहन में परिवहन किये जा रहे उक्त धनराशि को कब्जे में लेकर नियानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु रिटर्निग आँफिसर विधानसभा क्षेत्र 46-कपकोट को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।
पुलिस टीम का विवरण-
1- थानाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह नगरकोटी थाना कपकोट।
2- श्री शंकर दत्त पाण्डे FST प्रभारी।
3- उ0नि0 श्री कुन्दन सिह रौतेला FST।
4- कानि0 शंकर सिंह FST।
5- कानि0 विरेन्द्र गैङा।
6- कानि0 चालक विजय चन्द्र।
7- पीआरडी कैलाश राम।