सुबह की ताज़ा खबरें(12 फ़रवरी)

◆ उत्‍तर प्रदेश में दूसरे चरण और गोवा तथा उत्‍तराखंड में एक ही चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज।

●बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में छठे और सातवें चरण के लिए उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।

◆ स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अब तक 169 करोड़ 73 लाख से अधिक कोविड रोधी टीके राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्‍ध कराये गये हैं। मंत्रालय ने कहा है 12 करोड़ पांच लाख से अधिक टीके अब भी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास शेष हैं।

◆ जननायक जनता पार्टी प्रमुख अजय सिंह चौटाला को 10 साल की सजा पूरी होने पर तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। अजय चौटाला और उनके पिता हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को 2013 में शिक्षक भर्ती मामले में दोषी ठहराया गया था।

◆ उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।

◆ बर्लिन अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव के साथ 72वें बर्लिन यूरोपियन बाजार 2022 में कल भारतीय पवेलियन का उद्धाटन किया गया। उद्धाटन सत्र की मेजबानी सूचना और प्रसारण मंत्रालय, राष्‍ट्रीय फिल्‍म विकास निगम और भारतीय उद्योग परिसंघ ने मिलकर की थी।

◆ भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरंसी के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने इसकी तुलना नीदरलैंड्स में 17वीं सदी में पैदा हुए हालात से भी की।

◆अहमदाबाद में चल रहे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 96 रन से हराया, सिरीज़ पर क़ब्ज़ा ।

◆ क्रिप्टोकरेंसी बैन होगी या नहीं, इस पर अभी फैसला नहीं- वित्त मंत्री ।

◆ रवीना टंडन के पिता निर्देशक रवि टंडन का निधन।

◆ हिजाब विवाद: हाईकोर्ट के अंतरिम फ़ैसले के खिलाफ़ याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार।