उत्तराखंड: आठ पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत दो गिरफ्तार

खटीमा में पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

चैकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी:

कोतवाल नरेश चौहान को चुनाव में शराब तस्करी करने की सूचना मिली। जिस पर उन्होंने टीम गठित कर तलाश शुरू कर चैकिंग शुरू कर दी। इस बीच चकरपुर चौकी प्रभारी संदीप पिलखवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक वाहन पर दो लोग विपरीत दिशा से आते दिखाई दिए। जो पुलिस को देख पीछे की ओर भागने लगे। जिन्हें टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने खुद को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमाउ निवासी नीरज कन्याल एवं गौहर पटिया के दीपक सिंह बताया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अंग्रेजी शराब की आठ पेटी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपितों के विरुद्ध धारा 60/72 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।